आरटीओ चेक पोस्ट सिकंदरा बेरियल व खरई पढ़ोरा पर अवैध वसूली व प्राइवेट कटरों का साम्राज्य।
शिवपुरी के कोलारस स्थित खरई पढ़ोरा आरटीओ चेक पोस्ट इन दिनों ट्रक वालों से अवैध वसूली व प्राइवेट कटरों के साम्राज्य से ट्रक वालों में त्राहि-त्राहि मची हुई है जहां पर बड़े ट्रकों से ₹2000 व् सामान्य ट्रकों से ₹1000 प्रति ट्रक के हिसाब से प्राइवेट कटरों द्वारा प्रभारी आरटीओ चेक पोस्ट के संरक्षण में अवैध वसूली बीमा इत्यादि कागजों के नाम पर की जा रही है।
खरई पढ़ोरा आरटीओ चेक पोस्ट वा करेरा स्थित सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट पर प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा व् कटरों द्वारा लाखों रुपए ट्रक वालों से वसूले जा रहे हैं जबकि केंद्रीय शासन ने एक आदेश पारित करके सारे राज्यों को यह निर्देश दिया था कि वह ट्रकों को किसी भी आधार पर ना रोकें किंतु आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी डीसी शाक्य (खरई पढ़ोरा) एवं जगदीश उईके (सिकंदरा) केंद्रीय शासन के उस आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं व ट्रक वालों से अवैध वसूली करने में जुटे हुए हैं इनकी अवैध वसूली में प्रशासन का भी खुला संरक्षण दिखाई दे रहा है इसको मीडिया में कई बार प्रकाशित करने की कोशिश की किंतु आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी किसी प्रकार से भी वसूली को रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से यह अनुरोध है कि वह केंद्रीय शासन के आदेशों का पालन खरई पढ़ोरा आरटीओ चेक पोस्ट व सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट पर करवा कर जनता को अवैध वसूली से बचाएं इसके लिए हमने परिवहन कमिश्नर बी मधु कुमार को भी कई बार मीडिया रिपोर्ट भेजी हैं किंतु कमिश्नर महोदय को इन मीडिया रिपोर्ट्स को देखने की फुर्सत ही नहीं है ऐसा महसूस होता है कि सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट एवं खरई पढ़ोरा आरटीओ चेक पोस्ट को परिवहन कमिश्नर ने खुला संरक्षण दिया हुआ है क्योंकि इतनी अधिक मीडिया रिपोर्ट्स के बावजूद परिवहन कमिश्नर का कार्यवाही ना करना संदेह को जन्म देता है इसके साथ-साथ इन आरटीओ चेक पोस्ट पर गौ तस्करी भी आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारियों से मिलकर की जा रही है एवं प्राइवेट कर्मचारी जो आपराधिक प्रवर्ति के है वे प्रभारियों के संरक्षण में आरटीओ चेक पोस्ट संचालित कर रहे है। शिवपुरी के एक व्यवसाई जो बड़ोदी पर जमीन व् मोटर पार्ट्स की दुकान चलाता है इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह व्यवसायी अपने प्राइवेट कटरों के माध्यम से दोनों चेक पोस्ट पर अवैध वसूली करवाकर ट्रक वालों को व् शाशन को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहा है। शिवपुरी जिला कलेक्टर , जिला परिवहन अधिकारी एवं परिवहन कमिश्नर को इस बारे में शीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है क्योंकि इन दोनों चेक पोस्टों के प्रभारी केंद्रीय शासन के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना कर रहे हैं जिससे ट्रक वालों में व आम जनता में काफी गलत संदेश केंद्रीय शासन के प्रति जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस बारे में एक शिकायती आवेदन भी दिया जा चुका है। परिवहन कमिश्नर के शीघ्र दखल देने की आवश्यकता है जिससे ट्रक वालों को व जनता को राहत मिल सके एवं केंद्रीय शाशन के आदेश का पालन हो सके।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
Ads go here
Comments