लॉक डाउन के दौरान मृतकों के परिवार जनो को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है - शिवपुरी
लॉक डाउन के दौरान शहर के जिन परिवारों में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है वे परिवार मृतक व्यक्तियों की अस्थि कलश गंगा में विसर्जित होने के लिए प्रशासन की सहमति की राह देख रहे हैं। 2 माह पूर्व जो व्यक्ति स्वर्ग सिधार गए हैं उनकी अस्थि कलश शमशान के लॉकर में एवं उनके प्रिय जनों ने संभाल कर रखे हुए हैं प्रशासन से कई बार अनुमति लेने की कोशिश की गई किंतु वे सफल नहीं हो सके उनका यह दर्द उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई देता है। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मृतक व्यक्ति के अस्थि गंगा में विसर्जित की जाती हैं तब ही मृतक व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है बिन अस्थि विसर्जित किए मृतक व्यक्तियों की तेरवि एवं अन्य संस्कार पूर्ण कर दिए गए हैं प्रशासन से अनुरोध है कि आने वाले व्यवधानो को दूर कर अस्थि विसर्जन के लिए इलाहाबाद तक बस की सुविधा उपलब्ध करवाकर एवं हरिद्वार जाने वाले व्यक्तियों को भी इसी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाकर परेशान व्यक्तियों की प्रशासन मदद करें इस आशय की एक शिकायत यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी की जा चुकी है उम्मीद करते हैं कि प्रशासन विशेषकर ईमानदार कलेक्टर इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान करेंगे।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
Ads go here
Comments