दिग्विजय सिंह व कमलनाथ की उपचुनाव पोहरी व करैरा पर पैनी नजर ।
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद दिग्विजय सिंह से लेकर सोनिया गांधी तक सभी सकते में हैं आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी व ज्योतिरादित्य सिंधिया से उपचुनाव में दो-दो हाथ करने के लिए कमलनाथ बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं मध्यप्रदेश में इस लाइन पर बड़ी बारीकी से काम किया जा रहा है यह काम सरकार गिरने के बाद ही शुरू किया जा चुका था केवल चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को ही कांग्रेस टिकट देगी यह तय किया जा चुका है सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोनिया गांधी ने कमलनाथ को बिल्कुल फ्री हैंड दे दिया है ।
दिग्विजय सिंह कमलनाथ काफी गंभीरता से रणनीति पर काम कर रहे हैं । शिवपुरी जिले की पोहरी व करेरा की सीट कांग्रेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सीटें कहीं जा रही हैं इसके लिए राजा दिग्विजय सिंह व कमलनाथ ने पिछोर विधायक के पी सिंह को साथ लेकर कई नामों के बारे में महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया गया है । जो भी कांग्रेस में है वह काफी मजबूत व पक्के कांग्रेसी हैं जो दिग्विजय सिंह ग्रुप के ही कांग्रेसी दिखाई दे रहे हैं यद्यपि शिवपुरी में यह स्थिति क्लियर नहीं हो रही है कि कौन सा कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ है व कौनसा कांग्रेसी दिवेश सिंह व सोनिया गांधी की कांग्रेस में है । यह चर्चा भी शिवपुरी में सुनाई दे रही है कि भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया पोहरी व करेरा के भूतपूर्व विधायकों को किस प्रकार टिकट दिलवाएंगे यह विचारणीय प्रश्न है इसके अलावा करेरा में , पोहरी में भूतपूर्व विधायकों के बारे में तरह-तरह की चर्चा सुनाई दे रही है ।
करेरा व पोहरि विधानसभा क्षेत्र में छोटू भैया नेता से लेकर बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय दिखाई दे रहे हैं किंतु कांग्रेस के दिग्विजय सिंह , कमलनाथ जीत की गारंटी वाले कांग्रेसी नेता को ही चुनाव लड़वाने के मूड में दिखाई दे रहे हैं सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को भी दिग्विजय सिंह ने एप्रोच किया है आने वाले समय में कुछ बड़े नेता पाला बदले तो अतिशयोक्ति न होगी ।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
Ads go here
Comments