शिवपुरी जिले में भूसा पशु आहार के अन्य उपयोग पर रोक लगे ।
शिवपुरी जिला कोरोना वायरस संक्रमण के कारण संकट मे है । दूध देने वाले पशु भी अब आहार संकट से गुजर रहे हैं। संपूर्ण शिवपुरी जिला मे गाय भैसों के लिये उपयोग में आने वाले भूसा और हरी वरसिन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं भूसा बेचने वाले भी इस समय कमाई में लगे हुये है। भूसा के व्यापारी भूसा को अन्य उपयोग करने के लिए कमाई का जरिया बनाये हुये हैं ।भूसा पशुओं का आहार है। इस आहार को बडे कारखाने मालिकों को बिक्री कर रहे है।इस पशु आहार का उपयोग अन्य निर्माण सामग्री मे कर रहे है। शिवपुरी जिले के पशु आहार व्यापारी पशु आहार के नाम पर न तो वह कोई टैक्स भरते न आय का हिसाब जिला प्रशासन को देते।संपूर्ण जिले में जगह- जगह भूसा का उद्योग स्थापित हो चुका है।
इस संकट काल में पशु आहार के अन्य उपयोग और जिले की सीमा से बाहर ले जाने पर शीघ़ प्रतिबंध लगाना जरुरी है। जिला प़शासन को भूख से बेहाल पशुओ की जान बचाने के लिए तत्काल भूसा व्यापारीयो के यहां छापेमारी कर भूसा जप्त कर पशुओ को खिलाना चाहिए।पशुओं की जान बचाना चाहिए।साथ ही इसका परिवाहन नही हो ।पशु आहार व्यापारी उपरोक्त व्यापार अवैध तरीक़े से कर रहे है ।इन पर रोक लगे ओर जिला प्रशासन को टेक्स से लाभ मिले। जिले भर के हजारों पशुओं की जान बच सके। जिला प्रशासन तुरंत पशु आहार व्यापारी विरूद्व कार्यवाही करे यही अनुरोध पशु प्रेमीओ ने जारी प्रेस नोट मे की है।
➖➖➖➖➖➖➖
▪प्रकाशनार्थ/प्रशारणार्थ..
सादर..।
🔹प्रेषक:-
पशु प्रेमी. जिला शिवपुरी(म.प्र.)
Ads go here
Comments