40 दिन के लॉक डाउन में छुपा है अंक 40 का महत्त्व ।
भारतवर्ष में 25 मार्च से लॉक डाउन शुरू जिसे 3 मई तक बढ़ाया जा चुका है। इस अवधि को गिने तो पूरे 40 दिन बनते है । इस 40 दिन के क्वारनटाइन के पीछे कई गुप्त सूचनाएं अनुभव हुई जिसे आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। इसका भारतीय नववर्ष के पहले दिन यानी प्रथम नवरात्र को शुरू होना संयोग कहा जा सकता है। वैसे 40 दिनों का बहुत महत्व कहा गया है कई जगहों पर। जैसे प्रसूतिकाल के बाद एक माता को 40 दिवस का आराम कराया जाता है । साधना में भी 40 दिवस की साधना की सफलता को निश्चित माना जाता है। क्या परमेश्वर ने भी समस्त मानवमात्र को साधनास्त कर दिया है।वैसे समस्त अर्थशास्त्री अर्थव्यवस्था के पीछे जाने के लिए बहुत चिंतित दिख रहे हैं लेकिन हमें इन 40 दिवस के साधनाकाल में कई सफलताएं सुनिश्चित लग रही हैं।
1।इन 40 दिनों में गंगा इतनी निर्मल हो जाएगी जितनी पिछले 700 वर्षों में नही थी ।
2।वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्तर कई सौ वर्ष पीछे चला जायेगा यानी बढ़ जाएगा ।
3।वाहनों व फैक्टरियों के प्रदूषण का स्तर भी 100 वर्ष पीछे जाएगा
4।पृथ्वीमंडल में ओजोन का कवच 100 वर्ष पहले जैसा हुआ मिलेगा ।
5।प्रकृति में वनस्पति के स्वयं संचालन निष्पादित होने का क्रम दोबारा शुरू हो जाएगा ।
6।भूमिगत जल स्तर 100 पहले जैसा हो जाएगा ।
7।ऋतु परिवर्तन चक्र जोकि कुछ बिगड़ गया था अब वापिस लौट आएगा।
अब समझ आया 40 का महत्व वैसे 2020 का जोड़ भी 40 होता है ।
Ads go here
Comments