शिवपुरी के शहरी अतिक्रमण कब हटेंगे ?
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करके ग्वालियर बायपास से लेकर गुना बाईपास तक एवं पोहरी रोड पर अतिक्रमण से निजात दिलवा दी है किंतु शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण अभी भी जारी है झांसी तिराहे से लेकर एसबीआई के एटीएम तक अतिक्रमण पसरा हुआ देखा जा सकता है दुकानदारों ने अपना सामान रोड के पास तक फैला रखा है एवं चौराहे से लेकर कमला गंज तक अतिक्रमण दुकानदारों ने कर रखा है इसी प्रकार चौराहे से लेकर प्राइवेट स्टैंड तक अतिक्रमण दोनों ओर देखा जा सकता है इससे रास्ते में चलने वाले दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि इस अतिक्रमण को हटाकर जनता को राहत प्रदान करने की कृपा करें हालांकि प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण बहुत ही सही तरीके से हटाया है फिर भी इस दिशा में पहल की आवश्यकता है।
राजेश्वरी रोड पर कोचिंग सेंटर्स के आगे खड़ी दो पहिया वाहन एवं साइक्लो के कारण राह में चलने वाले राहगीर व वाहन चालकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है यहां पर सारे दिन रोड के दोनों तरफ कोचिंग संचालकों के यहां आने वाले छात्रों के वाहन खड़े दिखाई देते हैं जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती हुई देखी जा सकती है ।Ads go here
Comments