शिवपुरी प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है ?
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हड़कंप मचा रखा है हजारों लोग असमय ही मौत के मुंह में जा रहे हैं हालांकि प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस पर कंट्रोल करने का अथक प्रयास किया जा रहा है इसको अगर सही ढंग से जनता पालन करें तो कोरोनावायरस स्वतः ही खत्म हो जाएगा क्योंकि यह कोरोना वायरस के फैलने का खतरा भीड़ में अत्यधिक रहता है किंतु शिवपुरी के बिजली विभाग इसका पालन बिल्कुल नहीं कर रहे हैं बिजली के बिलों का भुगतान करने के लिए ग्राहकों को लाइन में बड़ी संख्या में भीड देखी जा रही है ना चाहते हुए भी जनता को लाइन में लगना पड़ रहा है क्योंकि विद्युत का बिल जमा ना होने की स्थिति में विद्युत कनेक्शन विच्छेद होने का डर सदैव ग्राहकों को बना रहता है कलेक्टर को बिजली विभाग को इस दिशा में निर्देश देने की आवश्यकता है सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ विदेशी मेहमानों को भी शिवपुरी में देखा गया है जिन से शिवपुरी की जनता में काफी हड़कंप है प्रशासन को टूरिस्ट विलेज राज होटल एवं बड़े बड़े होटलों में विदेशी मेहमानों की जांच करने की आवश्यकता है एवं शिवपुरी में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए एक सेंटर भी खोलना अत्यंत आवश्यक है किंतु उससे भी आवश्यक है सैनिटाइजर का उपयोग हाथों को साफ करना साबुन इत्यादि से व भीड़ से बचना इसका सर्वप्रथम व उत्तम उपाय है ।
Ads go here
Comments