कोरोना के विरुद्ध जंग में मोदी को मिल रहा सारे देश का समर्थन ।
कोरोना वायरस अभी तक 4,74,210 से भी ज्यादा लोगों को बीमार कर चुका है जिसके सामने दुनिया के कई ताकतवर देश नतमस्तक हो चुके है और अभी तक इस वायरस की उत्पत्ति का ठोस कारण सिद्ध नहीं हुआ है। अमेरिका और चीन दोनों ही देश इस वायरस के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है अमेरिक का कहना है की चीन ने यह वायरस अपनी प्रयोगशाला में तैयार किया था जो गलती से प्रयोगशाला के बाहर आ गया तो दूसरी तरफ चीन का कहना है की ये वायरस अमेरिका ने उनके देश में एक साज़िश के तहत फैलाया है।
ऐसे खतरनाक वायरस ने जब भारत मैं प्रवेश किया तब प्रधान मंत्री मोदी इस बात से भली भाँती परिचित थे की सवा सौ करोड़ जन संख्या वाले देश मैं यदि स्थिति बिगड़ी तो उससे निपटना बहुत मुश्किल है उदहारण के तौर पर चीन ,इटली, स्पेन और ईरान का हाल दुनिया देख ही चुकी है जिसमे इटली विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाओं से परिपूर्ण देश है किन्तु जरा सी लापरवाही ने वहां के प्रधान मंत्री को असहाय बना कर रख दिया है।
भारत मैं जब प्रधान मंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाया तो सारे देश की जनता ने इसे गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ इसका पालन किया अपितु दुनिया को भारत देश की झुझारू मानसिकता का सन्देश भी दिया। कोरोना वायरस के खिलाफ इस जुंग मैं पक्ष-विपक्ष सभी एक जुट हो चुके है क्युकी ये देश का मामला है किसी कुर्सी का नहीं । आमतौर पर मोदी की नीतियों से असंतुष्ट रहने वाले राहुल गाँधी ने भी मोदी सरकार के कोरोना राहत पैकेज का समर्थन किया वही दिल्ली के मुख्या मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी मोदी द्वारा किये गए लॉक डाउन को सही ठहराया ।
देश के ऐसे मुश्किल हालत मैं कई सारे समाज सेवी संगठन लॉक डाउन की स्थिति मैं गरीबो तक खाना पंहुचा रहे है । छोटे छोटे दूकानदार भी लोगो को सामान देते वख्त दुरी बनाके रखने की सलाह दे रहे है । पुलिस लोगो से नियमो का पालन करा रही है तो दूसरी तरफ सबसे अहम् देश के डॉक्टर इस समय देश के सिपाही बन चुके है जो अपनी जान खतरे मैं डाल कर भी अपना फ़र्ज़ निभा रहे है । डब्ल्यू एच ओ ने भी इस बात को कहा है की भारत देश ने जिस तरह से स्माल पॉक्स और पोलियो को हराया था उसी तरह भारत देश कोरोना को भी हारने की ताकत रखता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे आत्मविश्वास के साथ यह कह रहे हैं की महाभारत का युद्ध 18 दिन तक लड़ा गया था तथा यह कोरोनावायरस युद्ध 21 दिन का है जिसमें हमारा देश कोरोना नामक वायरस को हराएगा । मोदी जी का कहना है कि हमें चाहे जितनी भी आर्थिक हानि हो किंतु जनहानि किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
Ads go here
Comments