दिग्विजय सिंह की राज्यसभा की डगर आसान नहीं।
कोरोनावायरस की वजह से मध्य प्रदेश की राज्यसभा की 3 सीटें पर होने वाले चुनाव कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए गए हैं कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह वह फूल सिंह बरैया जो कि अनुसूचित जनजाति के हैं को उम्मीदवार बनाया गया है ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में चले जाने के कारण यह संतुलन बिगड़ गया है पहले कांग्रेस की राज्यसभा में 2 सीटें पक्की मानी जा रही थी वहीं अब बीजेपी की 2 सीटें राज्य सभा में पक्की मानी जा रही हैं फूल सिंह बरैया को कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा का उम्मीदवार एक रणनीति के तहत बनाया है क्योंकि फूल सिंह बरैया अनुसूचित जनजाति के हैं इस कारण जाति समीकरण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को यह उम्मीद है कि फूल सिंह बरैया की कुछ विधायकों का झुकाव स्वभाविक रहेगा हालांकि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के 10 बागी विधायकों को मनाने की काफी कोशिश की जिससे कमलनाथ सरकार भी बच जाती एवं कांग्रेस के दो राज्य सभा सदस्य चुनकर राज्यसभा पहुंच जाते किंतु ज्योतिराज सिंधिया की बीजेपी में जाने से व 10 एमएलए कांग्रेस के जाने से यह समीकरण गड़बड़ा गया है इस कारण दिग्विजय सिंह के राज्य सभा की डगर आसान नहीं है चुनाव में विलंब के कारण नेताओं को सोचने समझने का काफी अवसर मिल रहा है जो स्थिति पहले कांग्रेस की थी वह स्थिति अब भारतीय जनता पार्टी की है भारतीय जनता पार्टी के दो राज्यसभा सदस्य जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं राज्यसभा में जाना तय लग रहा है ।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
Ads go here
Comments