शिवपुरी कांग्रेस में हलचल।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
शिवपुरी में इन दिनों राजनीतिक हलचल बड़ी तेजी से दिखाई दे रही है कुछ कांग्रेसी सिंधिया खेमे में जा चुके हैं तोह कुछ कांग्रेसी असली कांग्रेसी का दावा ठोक कर कमलनाथ को मजबूती देने में लगे हुए हैं एक ओर जहां भाजपा वाले सत्ता प्राप्त होने के कारण प्रसन्न चित्त दिखाई दे रहे हैं तोह दूसरी तरफ असली कांग्रेसियों में सन्नाटा पसरा हुआ है कुछ नियुक्तियों जो कमलनाथ जी ने की हैं उन पर तलवार लटकना तय है वह कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी यह कहते हुए घूम रहे हैं कि हम तो कांग्रेस में हैं और जीवन भर कांग्रेस में ही रहेंगे सवाल यह पैदा होता है की शिवपुरी कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया के आसपास घूमती थी ऐसी स्थिति में कांग्रेसियों को पुनः संघर्ष करने पर विवश होना पड़ेगा एवं अपने अस्तित्व को बनाने के लिए 1 लंबी लड़ाई लड़नी होगी क्योंकि सत्ता में भाजपा आ चुकी है और कांग्रेश सत्ता से विदा हो चुकी है शिवपुरी के परिदृश्य में दिग्गी राजा ग्रुप ही कांग्रेस में दिखाई दे रहा है और के पी सिंह कांग्रेस विधायक पिछोर भी कांग्रेस को मजबूती देने का प्रयास करेंगे। आने वाले समय में क्या राजनीतिक समीकरण बनेंगे यह तोह वक्त ही बताएगा ।
Ads go here
Comments