शिवपुरी के युवा बदल सकते हैं शिवपुरी की तस्वीर सिर्फ प्रयास की जरूरत
आज शिवपुरी शहर की बदहाली किसी से छिपी हुई नहीं है शिवपुरी जिला भू माफिया खनन माफिया रेत माफिया शिक्षा माफिया स्वास्थ्य माफिया की जकड़ में जकड़ा हुआ है शिवपुरी की जनता वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ रही है कई विधानसभा लोकसभा चुनाव पानी के नाम पर लड़े जा चुके हैं किंतु शिवपुरी शहर की जनता को पानी आज भी उपलब्ध नहीं है क्या कारण है कि देश लेवल के नेता शिवपुरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं फिर भी शिवपुरी शहर मूलभूत सुविधाओं सड़क पानी बिजली की समस्या से जूझ रहा है स्थिति इतनी भयानक है कि ब्यूरोक्रेट मनमानी परामदा है जनता अपनी समस्या लेकर किसके पास जाएं कोई भी जनता की समस्या को सुनने वाला नहीं है हां केवल दिखावे के लिए मंत्री नेताओं का आगमन होता है जनता को लॉलीपॉप पकड़ा कर चले जाते हैं युवा भी मजबूरी में इनमें शामिल होकर मूकदर्शक बनकर जनता का यह हाल देखने पर मजबूर हैं क्या शिवपुरी जिले में युवा शिवपुरी जिले की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम नहीं है।
नगर पालिका का चुनाव सामने है हालांकि राजनीतिक पार्टियां इसमें सीधे भाग नहीं ले रही हैं किंतु अध्यक्ष जी के महत्वाकांक्षी नेता अपनी गोटी बिठाने में लगे हुए हैं किंतु शिवपुरी के विकास के लिए किसी के पास कोई योजना नहीं है अध्यक्ष बनने की जुगाड़ में धनबल बाहुबल के सहारे अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होने के सपने देख रहे हैं इसी प्रकार पार्षद चुनने के लिए कुछ महत्वाकांक्षी नेता पार्षद बनना चाहते हैं जिसकी एवज में अच्छे धन की महत्वाकांक्षा रखते हैं उनका उद्देश्य धन कमाना है ना कि जनता की सेवा करना है शिवपुरी के युवाओं को चाहिए कि अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर एक ग्रुप बनाकर सारे बालों में अपने प्रत्याशी लगाएं जो ईमानदार हो एवं उनमें जनता की सेवा करने की भावना हो यह सब मिलकर अध्यक्ष का चुनाव करें तो शिवपुरी का विकास कुछ होने की संभावना है।
दिल्ली शहर की भी पहले यही स्थिति थी की राजनीतिक पार्टियों ने दिल्ली को अपने कब्जे में कर रखा था जनता वहां की मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष कर रही थी ना पानी थाना बिजली थी ना रहने को ढंग का मकान था सारी राजनीतिक पार्टियां अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ जाती थी मुख्यमंत्री बनाने तक सीमित थी इसी समस्या को अरविंद केजरीवाल ने समझा उन्होंने अपना कैरियर आंदोलन से शुरू किया और एक बड़े ग्रुप का निर्माण किया इसी तर्ज पर शिवपुरी के युवा इकट्ठे होकर शहर के सारे वादों में अपने प्रतिनिधि खड़े करें वह अध्यक्ष का चुनाव करें तो शिवपुरी की तस्वीर बदल सकती है विधायक सांसद के सहारे ना रहकर अपने दम पर आंदोलन की राह चुन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं शासन प्रशासन से लड़ाई लड़कर ही शिवपुरी का विकास हो सकता है आज भी शिवपुरी शहर में ऐसे बहुत से युवा हैं जो युवा शक्ति के नाम पर बहुत कुछ करने की सामर्थ रखते हैं सर्वप्रथम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंगर का जिक्र करूंगा जिन्होंने अपने 5 साल की अध्यक्ष ही में ईमानदारी से कार्य कर शिवपुरी की जनता को काफी सुविधाएं मुहैया कराई ईमानदारी से कार्य करने वाले जगमोहन सिंह सेंगर ने अध्यक्ष जी की एक नई परिभाषा घड़ी हालांकि उन्हें भी शासन से संघर्ष करना पड़ा किंतु जनता की सेवा करने में उन्होंने कोई कोताही नहीं बरती जगमोहन सिंह को चाहिए कि इस दिशा में युवाओं को लेकर नगर पालिका चुनाव का सामना करें क्योंकि युवाओं की एक बड़ी टीम जगमोहन सिंह सेंगर के पास है वह इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इसी प्रकार नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़े छत्रपाल सिंह गुर्जर जिन्होंने शहर की जनता ने 10000 मत देकर यह साबित किया था कि वह एक जमीनी नेता हैं किंतु राजनीतिक पार्टियों ने कभी भी उनकी प्रतिभा को उचित सम्मान नहीं दिया छत्रपाल सिंह पर भी युवाओं की काफी अच्छी टीम है वह इस दिशा में प्रयास करके नगर पालिका को एक ईमानदार अध्यक्ष देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं छत्रपाल सिंह गुर्जर एक ईमानदार साहसी वह मास लीडर है उन्हें इस दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे बगैर किसी राजनीतिक नेता के सहारे इस डगर पर चलना होगा।
इसी प्रकार युवा पत्रकार समाजसेवी बृजेश तोमर भी इस दिशा में गंभीर प्रयास कर शिवपुरी की जनता की समस्याओं को सुलझाने में वह नगर पालिका चुनाव लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं बृजेश तोमर समाज सेवा का कार्य वर्षों से कर रहे हैं वह नगर पालिका चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इसी प्रकार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे भानु दुबे भी इस दिशा में प्रयास कर शहर की जनता ओं की समस्याओं को सुल जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं भानु दुबे नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बालों के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम है।
इसी प्रकार बहुत से समाज सेवी जैसे राम कुमार शिवहरे राजेश ठाकुर विवेक अग्रवाल अजय शर्मा डॉक्टर नरेंद्र जैन भोला आकाश शर्मा इस्माइल खान पठान इत्यादि युवा शक्ति शिवपुरी शहर की तस्वीर बदलने में सक्षम है बस केवल एक सोच की आवश्यकता है जो शिवपुरी शहर की तस्वीर बदल सकती है
भाजपा एवं कांग्रेस के युवाओं को इकट्ठा होकर शहर की तस्वीर बदलने के लिए एक गंभीर प्रयास की आवश्यकता है ऐसे बहुत से नाम हैं जिनमें पहले कभी बहुत ऊर्जा हुआ करती थी किंतु उनकी ऊर्जा का उपयोग किसी भी राजनीतिक पार्टी ने नहीं किया ऐसे बहुत से युवा शहर में मौजूद हैं जो शिवपुरी की तस्वीर बदलने की हिम्मत रखते हैं
शिव प्रताप सिंह कुशवाह रमेश बंजारा अजय शुक्ला सोनू बिरथरे बृजेश बिरथरे प्रदीप शर्मा ऐसे कई नाम हैं जैसे वासित अली अब्दुल रफीक अप्पल खलील खान इब्राहिम खान
इरशाद खान पठान सिद्धार्थ लड़ा ऐसे बहुत से नाम है जो इस आलेख में लिखना संभव नहीं है युवा शक्ति शिवपुरी में भरपूर मौजूद है केवल एक प्रयास की आवश्यकता है।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा की कलम से
Ads go here
Comments